Search

जामताड़ा : विकास मद की राशि में कटौती के खिलाफ मुखिया संघ गोलबंद

Jamtara : पंचायतों के विकास की राशि में 50 फीसदी कटौती के खिलाफ 06 जून को गांधी मैदान में मुखिया संघ की बैठक देवीसन हांसदा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से 15 वें वित्त आयोग की राशि में सरकार के स्तर पर की जाने वाली कटौती का विरोध किया गया. देवीसन हांसदा ने कहा कि पंचायत के विकास के लिए 15वीं वित्त आयोग से केंद्र सरकार जो राशि देती थी, उसमें लगभग 50% तक की कटौती की गई है. इससे पंचायत का विकास प्रभावित होगा. हम मांग करते हैं कि राशि को बढ़ायी जाए. कहा कि इन्हीं मुद्दों पर 10 जून को किसान भवन में जिला स्तरीय बैठक में आंदोलन पर विचार किया जाएगा. मौके पर पार्वती सोरेन, स्टेनशिला हेम्ब्रम, मिरुदी सोरेन,खुशबू टुडू, रानी पावरिया, निर्मल सोरेन शिवधन हांसदा, सुखेंद्र टुडू, सुनीता मुर्मू सहित कई मुखिया मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=659190&action=edit">यह

भी पढ़ें:जामताड़ा : पीडीएस दुकानदारों ने किया धरना-प्रदर्शन [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp